ईरान में फसें जम्मू कश्मीर के छात्र, महबूबा मुफ्ती ने केंद्र से की मांग, भारतीय छात्रों की हो सुरक्षित वापसी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ईरान में मौजूदा तनावपूर्ण हालातों के बीच वहां फंसे कश्मीरी छात्रों समेत सभी भारतीयों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की बृहस्पतिवार को मांग की।

मुफ्ती ने यह मांग उन कश्मीरी छात्रों के अभिभावकों की अपील के एक दिन बाद की है, जिन्होंने ईरान में पढ़ रहे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई थी और केंद्र सरकार से अपने बच्चों की सकुशल वापसी के लिए अपील की थी। 

मुफ्ती ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘ईरान की अस्थिर स्थिति के बीच कश्मीर समेत देशभर के हजारों छात्र वहां फंसे हुए हैं। इसने उन माता-पिता के मन में गहरा डर पैदा कर दिया है, जो अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। मैं विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश मंत्रालय से तत्काल हस्तक्षेप कर उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह करती हूं।" 

एक अनुमान के मुताबिक, छात्रों समेत लगभग 10,000 से अधिक भारतीय वर्तमान में ईरान में रह रहे हैं। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने एक नया परामर्श जारी कर छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों समेत सभी भारतीयों से व्यावसायिक उड़ानों या अन्य साधनों के जरिए ईरान छोड़ने का आग्रह किया है। ईरान में यह संकट पिछले महीने तब शुरू हुआ जब वहां की मुद्रा 'रियाल' रिकॉर्ड स्तर तक गिर गई। 

तेहरान से शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन अब सभी 31 प्रांतों में फैल चुका है। अमेरिका स्थित 'ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी' के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में वहां की स्थिति काफी बिगड़ी है और देशव्यापी प्रदर्शनों में अब तक 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें : 
दिल्ली-NCR में घना कोहरा बना आफत... दृश्यता शून्य, 20 से अधिक उड़ानें रद्द

संबंधित समाचार