Under-19 World Cup: पहले मैच में अमेरिका से भिड़ेगी भारत, जय शाह ने दी बधाई 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बुलावायो। भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने बृहस्पतिवार को यहां अंडर-19 विश्व कप के पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रिकॉर्ड छठा खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे भारत की टीम में वैभव सूर्यवंशी जैसे स्टार बल्लेबाज के अलावा आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ​​जैसे शानदार बल्लेबाज भी हैं। 

भारत का पहले गेंदबाजी करने का फैसला शायद आसमान में बादल छाए होने की वजह से हो सकता है जिससे उसके तेज गेंदबाजों, विशेषकर लंबे कद के दीपेश देवेंद्रन को शुरुआत में मदद मिल सकती है। अमेरिका की कप्तानी उत्कर्ष श्रीवास्तव कर रहे हैं।

भारत ने अमेरिका को 107 रन पर लुढ़काया

हेनिल पटेल (पांच विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने गुरुवार को अंडर-19 विश्व कप के पहले मुकाबले में अमेरिका को 35.2 ओवरों में 107 रनों के स्कोर पर समेट दिया। आज यहां भारत की अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में अमरिंदर गिल (एक) का विकेट गंवा दिया।

उन्हें हेनिल पटेल ने आउट किया। इसके बाद अर्जुन महेश और साहिल गर्ग ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे उसके बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके। अर्जुन महेश और साहिल गर्ग (16-16) रन बनाकर आउट हुये। अदनित झांब (18) रन बनाकर आउट हुये। 

शेष सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। 36वां ओवर कर रहे वैभव सूर्यवंशी दूसरी गेंद पर नीतीश सुदिनी को आउटकर अमेरिका की पारी का 107 के स्कोर पर अंत कर दिया। नीतीश सुदिनी ने टीम के लिए सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से हेनिल पटेल ने सात ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट लिये। दीपेश देवेंद्रन, अमब्रिश, खिलन पटेल और वैभव सूर्यवंशी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

क्रिकेट अंडर-19 जय शाह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह ने आज से जिम्बाब्वे और नामीबिया में शुरु हो रहे आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप से पहले सभी टीमों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। 

सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किए गए एक संदेश में, शाह ने क्रिकेट की अगली पीढ़ी के सितारों को बनाने में टूर्नामेंट की भूमिका पर बल देते हुए लिखा, "15 जनवरी से मेजबान देशों जिम्बाब्वे और नामीबिया में शुरू हो रहे आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्वकप के लिए सभी टीमों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। 

हमारी यूथ प्रतियोगिता लंबे समय से क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े सितारों के लिए रास्ता रही है और मुझे यकीन है कि इस बार भी ऐसा ही होगा।" आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 इस उम्र के 50 ओवरों वाले टूर्नामेंट का 16वां संस्करण है और इसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही। 

टूर्नामेंट के लिए टीमों को चार-चार के चार ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम ग्रुप स्टेज में एक सिंगल राउंड-रॉबिन खेलेगी, जिसके बाद हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स स्टेज में आगे बढ़ेंगी। 12 टीमों को फिर दो सुपर सिक्स ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें से हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 

फाइनल छह फरवरी को हरारे में खेला जाएगा। भारत को न्यूजीलैंड, बंगलादेश और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, और वह अपने सभी ग्रुप मैच बुलावायो में खेलेगा। भारत आज टूर्नामेंट के पहले दिन क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में अमेरिका के खिलाफ अपना अभियान शुरू होगा। 

ये भी पढ़ें : 
RCB vs GT: फॉर्म में चल रहे रॉयल चैलेंजर्स, लगातार हार के बाद गुजरात जाइंट्स को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

संबंधित समाचार