हल्द्वानीः किराएदार बनकर जीता भरोसा, मौका मिलते ही बक्सा लेकर फरार
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक शातिर चोर ने आईजी कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बद्रीपुरा वार्ड संख्या 11 में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को झांसे में रखकर चोर दिनदहाड़े घर से गहनों और नकदी से भरा भारी-भरकम बक्सा लेकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बद्रीपुरा निवासी दया नेगी घर में अकेली रहती हैं। गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर पहुंचा और कमरा किराए पर लेने की बात कही। शातिर चोर ने बुजुर्ग महिला को अपना परिचय अल्मोड़ा निवासी के रूप में दिया और बताया कि उसकी बहन पास ही कुसुमखेड़ा में रहती है। दया नेगी उसे मकान की पहली मंजिल दिखाने ले गईं, जबकि वह खुद ऊपर वाली मंजिल पर रहती हैं।
पड़ोसियों के पास जाते ही मारा हाथ
कमरा देखने के बाद आरोपी ने कहा कि वह जल्द ही अपने परिवार और सामान के साथ यहां रहने आ जाएगा। इसी बीच जैसे ही महिला कुछ पल के लिए पड़ोसियों से बात करने घर से बाहर निकलीं, चोर चुपके से घर के भीतर घुस गया। वह अंदर रखा एक भारी बक्सा उठाकर रफूचक्कर हो गया। बताया जा रहा है कि उस बक्से में सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, महंगी साड़ियां, नकदी और घर के महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात चोरी का पता चलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। स्थानीय पार्षद रवि जोशी ने तत्काल घटना की सूचना एसएसपी मंजुनाथ टीसी को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल विजय मेहता और एसएसआई रोहतास सागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तो उसमें आरोपी चोर कंधे पर भारी-भरकम बक्सा लादकर भागता हुआ साफ दिखाई दिया।
पुलिस की जांच जारी
आईजी कार्यालय के इतने करीब हुई इस वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप है। पुलिस ने पीड़ित महिला से पूछताछ के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
