Lucknow News:मंदिर में हथौड़े से वारकर शिवलिंग किया क्षतिग्रस्त, लोगों ने किया हंगामा
लखनऊ, अमृत विचार: ठाकुरगंज इलाके में मंदिर में शिवलिंग क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक मंदिर में हथौड़ा लेकर पहुंचा और शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने स्थानीय निवासी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे खबर मिली कि ठाकुरगंज के नगरिया में शिव मंदिर के शिवलिंग को एक युवक ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहां पहुंचने पर पता चला कि अभिषेक गौतम उर्फ पुनी नाम ने हथौड़े से वारकर शिवलिंग क्षतिग्रस्त किया है। गौरव गोस्वामी ने कई लोगों के साथ ठाकुरगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान संगठन के लोगों ने नाराजगी जताते हुए नारेबाजी भी की। संगठन के लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर गयी है। आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
