जायद सीजन की तैयारी जोरों पर: स्टॉल पर कंपनियां बेचेंगी संकर मक्का-बाजरा के बीज, राष्ट्रीय दरों पर मिलेगा सस्ता
लखनऊ, अमृत विचार : जायद फसल की तैयारी कृषि विभाग ने अभी से शुरू कर दी है। खेती को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जो स्टॉल लगाकर किसानों को राष्ट्रीय बीज निगम के दरों पर बीज बचेंगी।
कृषि विभाग त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम एवं संकर बीजों के उपयोग को बढ़ावा देने की योजना के अंतर्गत स्टॉल लगवाकर किसानों को बिक्री करेगा। इसके लिए कंपनियां नामित की जाएंगी, जो संकर मक्का एवं बाजरा के बीजों का प्रदर्शन कर बिक्री करेंगी। संकर मक्का एचटी-17169 संसूचित विक्रय दर 46 हजार रुपये क्विंटल और संकर बाजरा एचटी-4252 संसूचित विक्रय दर 53100 रुपये निर्धारित है। कंपनियों का चयन टेंडर के माध्यम से किया जाएगा। कृषि निदेशालय ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
