सऊदी अरब में गर्भवती इंजीनियर ऐनम की मौत: पोस्टमार्टम में मिले पांच गंभीर चोट के निशान, पति पर मारपीट का गंभीर आरोप
लखनऊ, अमृत विचार : अग्निशमन विभाग के सब-इंस्पेक्टर शेर अली खान की गर्भवती बेटी ऐनम (26) ने सऊदी अरब के जेद्दा में प्रताड़ना और मारपीट से तंग आकर 17 दिसंबर को खुदकुशी कर ली थी। ऐनम का निकाह रायबरेली के इंजीनियर आमिर खान से हुआ था और उस समय वह पांच महीने की गर्भवती थी। पिता को सूचना मिलने पर शव लखनऊ लाया गया। चिनहट थाने में ऐनम के पति और ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐनम के शरीर पर पांच गंभीर चोट के निशान मिले। सिर के पिछले और अगले हिस्से तथा चेहरे पर कई चोटें थीं। यह संकेत देता है कि उसने सुसाइड से पहले लगातार प्रताड़ना और मारपीट सहन की। पिता शेर अली के अनुसार, ऐनम ने अपने घर पर कॉल कर बताया था कि पति आमिर हकीकत में बिल्कुल अलग है और छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता है। अगले दिन जब ऐनम ने कॉल रिसीव नहीं किया, तो रिश्तेदार फैसल को भेजा गया। फैसल ने घर जाकर ऐनम के इंतकाल की पुष्टि की।
शुरुआत में पिता और परिवार को हत्या का संदेह हुआ, इसलिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने पाया कि मौत की वजह हैंगिंग है, लेकिन इससे पहले ऐनम बुरी तरह पीटी गई थी। पोस्टमार्टम में शरीर पर पांच गहरी चोटें और सिर व चेहरे पर गंभीर जख्म दर्ज हुए।
इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ऐनम की मौत की पूरी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सभी साक्ष्यों और कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की परिस्थितियों और किसी संभावित प्रताड़ना के दोषियों की पहचान की जा सके।
