बदायूं : प्रभात फेरी निकालने को लेकर विवाद, दो पक्ष आमने-सामने

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कुछ ग्रामीणों का आरोप, नए रूट से निकाली जा रही है प्रभात फेरी

इस्लामनगर, अमृत विचार। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव ब्यौर कासिमाबाद में पिछले कई दिनों से निकाली जा रही प्रभात फेरी का रूट बदलने को लेकर बुधवार व गुरुवार को विवाद की स्थिति बन गई। पुलिस प्रशासन और गांव के लोगों के बीच इस बात को लेकर मतभेद सामने आया कि प्रभात फेरी पूर्व से निर्धारित रूट से निकाली जा रही है या किसी नए रास्ते से। पुलिस प्रशासन का कहना है कि प्रभात फेरी निकाल रहे लोग पूर्व से नियत रूट को छोड़कर किसी अन्य रूट से प्रभात फेरी निकालने का प्रयास कर रहे थे। वहीं प्रभात फेरी में शामिल ग्रामीणों का कहना है कि वह पहले से ही जिस रूट से प्रभात फेरी निकालते आ रहे हैं, उसी रूट से निकाल रहे हैं।

बुधवार को पुलिस प्रशासन ने गांव पहुंचकर लोगों को नियत रूट से प्रभात फेरी निकालने को लेकर समझाया था। गुरुवार सुबह जब गांव के लोग प्रभात फेरी निकाल रहे थे, तभी पुलिस को सूचना मिली कि प्रभात फेरी दूसरे रूट से निकाली जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रभात फेरी को रोक दिया। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा। कुछ हिंदू संगठन भी प्रभात फेरी निकाल रहे लोगों के समर्थन में गांव पहुंच गए। जिससे स्थिति और गरमा गई। इसके बाद प्रभात फेरी में शामिल करीब 30 से 40 लोग और हिंदू संगठनों के पदाधिकारी इस्लामनगर थाने पहुंच गए। सीओ बिल्सी भी थाने पहुंचे और उन्होंने सभी पक्षों को समझाते हुए कहा कि जिस रूट से पूर्व में प्रभात फेरी निकाली जाती रही है, उसी रूट से प्रभात फेरी निकाली जाए। नए रूट के लिए अनुमति लेना जरूरी है। बिसौली नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव थाने पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिस रूट से पहले प्रभात फेरी निकाली जाती थी, उस सड़क पर खराबी के कारण कीचड़ जमा हो गया था। जिससे अस्थायी रूप से दूसरे रूट से प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। अब ग्राम पंचायत द्वारा सड़क ठीक करा दी गई है। इसलिए दोबारा उसी रूट से प्रभात फेरी निकाल रहे हैं। जिसका कुछ ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। निर्णय लिया गया कि गांव में दोनों पक्ष के पांच-पांच लोग आपस में बात रूट तय करेंगे।

 

संबंधित समाचार