India U19 vs Bangladesh U19: लगातार दूसरी जीत के लिए तैयार युवा शेर, जानें कहां देखें लाइव
India U19 vs Bangladesh U19: जिम्बाब्वे और नामीबिया में चल रहे ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2026 में भारतीय युवा टीम आज अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। 17 जनवरी 2026 को टीम इंडिया का सामना पड़ोसी बांग्लादेश से होगा। कप्तान आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली यह टीम पहले मैच में अमेरिका को शानदार अंदाज में हराकर मजबूत शुरुआत कर चुकी है। अब फैंस की निगाहें वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक बल्लेबाजी और हेनिल पटेल की घातक गेंदबाजी पर टिकी हैं।
पहले मैच में धमाल: अमेरिका को रौंदा
टूर्नामेंट के ओपनर में बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए अमेरिका को मात्र 107 रन पर समेट दिया। तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने कमाल करते हुए 5 विकेट चटकाए। इसके बाद DLS विधि से मिले 96 रनों के संशोधित लक्ष्य को टीम ने 17.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और जीत के साथ अभियान की शुरुआत की।
यह जीत भारतीय टीम के आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी, खासकर जब सामने बांग्लादेश जैसी चुनौतीपूर्ण टीम है।
मैच कब-कहां और कैसे देखें?
- तारीख: 17 जनवरी 2026 (शनिवार)
- स्थान: क्वीन स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो (जिम्बाब्वे)
- टॉस: दोपहर 12:30 बजे IST
- मैच शुरू: दोपहर 1:00 बजे IST
लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 1 HD आदि) पर सीधा प्रसारण।
लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फ्री/सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध।
दोनों टीमों की स्क्वॉड
भारत U19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), डी दीपेश, मोहम्मद एनान, वैभव सूर्यवंशी, आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलन पटेल, हरवंश सिंह, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह।
बांग्लादेश U19: अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, समिउन बसीर रतुल, शेख परवेज जिबोन, रिज़ान होसन, शहरिया अल अमीन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, साद इस्लाम रजिन, अल फहद, शहरयार अहमद, इकबाल हुसैन, फरीद हसन फैसल, कलाम सिद्दीकी अलीन, रिफत बेग।
