श्रेयंका पाटिल के 5 विकेट का धमाल: RCB ने गुजरात जायंट्स को 32 रनों से रौंदा, WPL 2026 में लगातार तीसरी जीत के साथ टॉप पर कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नवी मुंबईः महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के नौवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स को 32 रनों से करारी शिकस्त दी। कप्तान स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली RCB टीम ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कायम है।

गुजरात का पीछा धराशायी: श्रेयंका पाटिल ने मचाया तूफान

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले विकेट पर सोफी डिवाइन (8) को अरुंधति रेड्डी ने कैच कर पवेलियन भेजा। अगले ही ओवर में बेथ मूनी (27) भी श्रेयंका पाटिल की गेंद पर आउट हो गईं। कप्तान एश गार्डनर सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

मैच का असली हीरो बनीं श्रेयंका पाटिल। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके शिकार बने:
- कनिका आहूजा (LBW)
- जॉर्जिया वेयरहैम (13)
- काशवी गौतम (18)
- तनूजा कंवर (21)
- रेणुका सिंह (2)

लॉरेन बेल ने भी कमाल दिखाया और 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए। गुजरात की ओर से भारती फुलमाली ने सर्वाधिक 39 रन (20 गेंद, 3 छक्के, 3 चौके) बनाए, लेकिन टीम 150 रन पर ही ढेर हो गई।

राधा यादव का धमाकेदार अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाली गुजरात के सामने RCB का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। ग्रेस हैरिस (17), स्मृति मंधाना (5), दयालन हेमलता (4) और गौतम नाइक (9) सस्ते में आउट हो गईं। 43 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद राधा यादव और ऋचा घोष ने पारी संभाली। राधा यादव ने 47 गेंदों में 66 रन (6 चौके, 3 छक्के) के साथ शानदार अर्धशतक पूरा किया। वहीं ऋचा घोष ने 28 गेंदों में 44 रन (2 चौके, 2 छक्के) के साथ अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया। आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन बनाए।

RCB की लगातार तीसरी जीत

इस सीजन में RCB ने अब तक तीनों मैच जीते हैं। पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया। दूसरे में यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से मात दी और कल गुजरात जायंट्स को 32 रनों से हराया।

श्रेयंका पाटिल की घातक स्पिन और राधा यादव की आक्रामक बल्लेबाजी ने RCB को WPL 2026 में सबसे मजबूत दावेदार बना दिया है। 

संबंधित समाचार