बीजापुर मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, एके-47 बरामद, ऑपरेशन जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी घने वनक्षेत्र में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं तथा दो एके-47 राइफलें बरामद हुई हैं। मृतकों में नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी के प्रमुख दिलीप बेड़जा की ही पहचान की गयी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) विवेकानंद सिन्हा के मुताबिक खुफिया सूचनाओं के आधार परएक बड़े नक्सली कमांडर पापाराव की मौजूदगी का संकेत मिला था।

राज्य पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) एवं विशेष टास्क बल (एसटीएफ) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा 210, 206 और 202 बटालियनों के जवानों ने संयुक्त तलाशी ऑपरेशन शुरू किया।अभियान के दौरान आज सुबह करीब आठ बजे से दोनों ओर से रुक-रुक कर भारी गोलीबारी हुई।

मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव तथा दो एके 47 हथियार बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सली डीवीसीएम (डिवीजन वाइज कमेटी मेंबर) तथा एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर थे। हालांकि पापाराव अभी भी बच निकला है और उसके मौके पर होने की आशंका बनी हुई है। 

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरे रखा है और बाकी नक्सलियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि नक्सली हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। ऑपरेशन की सुरक्षा एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए अभी विस्तृत विवरण जारी नहीं किए गए हैं। ऑपरेशन पूर्णतः समाप्त होने के उपरांत ही आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। 

संबंधित समाचार