Kanpur News : प्रेमिका को वीडियो कॉल कर प्रेमी ने सुसाइड, चार दिन पहले काटी थी हाथ की नस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के बजरिया में प्रेमिका से अनबन पर युवक ने उसे वीडियो कॉल किया और बातचीत करते हुए फंदे से लटककर जान दे दी। चार दिन पहले भी उसने हाथ की नस काट ली थी। युवक की मां अस्पताल में भर्ती थी, जहां परिजन उनकी देखभाल के लिए गए थे। इस बीच युवक घर पर अकेला था। 

अस्पताल से लौटने पर घरवालों ने बेटे का शव फंदे पर लटकता देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और युवक को मोबाइल अपने कब्जे में लिया है। कर्नलगंज निवासी मिन्टू सोनकर प्राइवेट नौकरी करते हैं।

परिवार में पत्नी दिपाली, दो बेटे 23 वर्षीय गौतम, डूग्गू व तीन बेटियां शादीशुदा हैं। पिता के अनुसार गौतम लोहा मंडी में नौकरी करता था। दो दिन पहले उनकी पत्नी दिपाली बाइक से परमट मंदिर दर्शन करने गई थीं। तभी ब्रेकर पर हचका लगने से उनके कमर में दिक्कत आ गई। इसलिए उर्सला अस्पताल में भर्ती हैं। 

गुरुवार को उनके ससुर राकेश का निधन हो गया था। इस पर गौतम शुक्रवार को उनके अंतिम संस्कार में गया था। वहां से दोपहर में लौटने के बाद वह घर पर अकेला था, इसी बीच उसने खाड़ेपुर इलाके की रहने वाली अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल की। उससे बातचीत करते हुए उसने साड़ी के सहारे फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। 

जब अस्तपाल से परिजन लौटे तो शव को फंदे से लटका पाया। सूचना पर पुलिस ने जांच-पड़ताल की। मोबाइल कब्जे में लिया है। पिता के अनुसार चार दिन पहले अनबन के चलते बेटा प्रेमिका के घर पहुंच गया था। वहां उसने अपनी नस काट ली थी। तब उन्हें उसके प्रेम प्रसंग का पता चला था। जानकारी हुई कि उसके दोस्त ने ही लड़की से मित्रता कराई थी। इधर कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन के कारण बातचीत बंद थी। शुक्रवार को घर पर अकेला पाकर उसने यह कदम उठाया है। 

संबंधित समाचार