बाराबंकी में हाईवे पर भीषण हादसा : रोडवेज बस ने इनोवा-अर्टिगा कार को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत व 10 लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ओवरटेक करते समय इनोवा व अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

रामनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हरिनारायणपुर मोड़ के पास रविवार सुबह करीब सात बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। जनपद बहराइच के थाना जरवल अंतर्गत बदाईपुरवा मजरे आगापुर निवासी सबलू पुत्र बासित अली अपने परिवार के साथ इनोवा कार से लखनऊ एयरपोर्ट गए थे। वे दुबई से लौटे अपने पुत्र इसरार अहमद को लेकर वापस घर जा रहे थे।

कार में मकबूल अहमद, पुत्र सुभान अली, पुत्री रजिया, दामाद अब्दुल सलाम व नातिन सफिया सवार थे। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही आलमबाग डिपो की रोडवेज बस ने ओवरटेक करते समय इनोवा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर आगे चल रही अर्टिगा कार से भी भिड़ गई।

cats

अर्टिगा में सवार सिद्धार्थनगर निवासी मोहम्मद इस्लाम अपने सऊदी अरब से लौटे पुत्र मुजीबुर्रहमान को लखनऊ एयरपोर्ट से लेने रिश्तेदार अतीकुर्रहमान के साथ जा रहे थे। रास्ते में गोंडा निवासी देवेंद्र तिवारी भी कार में सवार हो गए थे। हादसे में अलग-अलग वाहनों में सवार कुल 11 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र तिवारी को मृत घोषित कर दिया।

वहीं मोहम्मद इस्लाम और अतीकुर्रहमान की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने हाइड्रा मंगाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाया, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया जा सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

डीसीएम की टक्कर से झाड़ियों में गिरी अर्टिगा, एक घायल

रामनगर : बीती शनिवार की रात गोंडा बाराबंकी हाईवे स्थित ग्राम सिरौली कला के निकट एक ढाबे के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम ने अर्टिगा कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अर्टिगा कार हाईवे के किनारे झाड़ियों के जा गिरी हादसे में राधेश्याम पुत्र प्रभाकर (35) गनपतपुर जिला आज़मगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। और अर्टिगा कार क्षतिग्रस्त हो गई। तथा हाईवे पर लंबा जाम लग गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया  जहां पर हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने हाइड्रा के माध्यम से डीसीएम को किनारे करवाकर यातायात बहाल करवाया।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार, दो गंभीर रूप से घायल 

हैदरगढ़ : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर संसारा गाँव के निकट रविवार की दोपहर बनारस से लखनऊ जा रही कार चालक को नींद आ जाने के कारण डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे मे दो लोग गंभीर रूप से घायल हों गए। घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जनपद आजमगढ़ के थाना अतरौलिया अंतर्गत पचरी गांव निवासी अनिल सिंह पुत्र सुरजीत बहादुर सिंह कार चालक राज कौशल राय पुत्र अजय राय निवासी राजी बाग नियर स्टेडियम गेट थाना कोतवाली आजमगढ़ के साथ घर से लखनऊ में पढ़ाई व नौकरी कर रहे पुत्र हर्षित सिंह से मिलने जा रहे थे। 

वह जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलोमीटर नंबर 39.9 पर पहुंचे तभी कार चालक राज को नींद आ जाने से कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सको ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। कोतवाली प्रभारी अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि  मारूति एक्सल6 कार बनारस से लखनऊ जा रही थी चालक को नींद आ जाने के कारण गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई है जिसमें कुल 6 लोग बैठे थे, दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित समाचार