"विराट हिंदू सम्मेलन" में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कहा- दुनिया में गौरव के साथ फहरा रही सनातन संस्कृति की ध्वजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि आज पूरे विश्व में सनातन संस्कृति की पताका गर्व और सम्मान के साथ लहरा रही है। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों से पधारे संत-महात्माओं का सान्निध्य और आशीर्वाद प्राप्त होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। 

उपमुख्यमंत्री रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100वीं वर्ष यात्रा के अंतर्गत आयोजित "विराट हिंदू सम्मेलन" को संबोधित कर रहे थे। आलमबाग स्थित सेंट्रल पार्क, समर विहार कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में ब्रजेश पाठक ने समाज को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने के लिए "एकता ही शक्ति है" का मूल मंत्र अपनाना होगा।

उन्होंने कहा कि आज का समय संगठन, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का है। ऐसे आयोजन सामाजिक सौहार्द, आपसी सम्मान और एक-दूसरे के प्रति सद्भाव की भावना को और मजबूत करते हैं। सम्मेलन के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि इस पावन अवसर पर संतजनों के दर्शन और उनके मार्गदर्शन का लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा केवल आस्था की नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और मानव कल्याण की संस्कृति है, जो समाज को जोड़ने का कार्य करती है।

ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में सिख समुदाय का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि सिख समाज के वीरों के त्याग और बलिदान ने देश की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समाजों, पंथों और वर्गों का योगदान भारत की एकता को मजबूत बनाता है।  उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज सोमवती अमावस्या का पुण्य अवसर भी है और गुरुजनों का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि समाज में भाईचारा, समरसता और एकता को प्राथमिकता दें तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को और अधिक मजबूती से निभाएं।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता आरएसएस अवध प्रांत के सह प्रांत प्रचारक संजय जी, महंत राजीव लोचन शरण जी, अयोध्या धाम से पधारे महंत मनी दास जी, असूदाराम आश्रम से संत शिरोमणि साईं हरीश लाल जी, आर्य समाज मंदिर से रूपचंद दीपक, प्रो. डॉ. वी.वी. मलिक, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान से भंते शीलरत्न जी, श्रीगुरु सिंह सभा से निर्मल सिंह, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

संबंधित समाचार