PM आवास योजना 2.0 : सीएम योगी ने 2 लाख से अधिक परिवारों को दी पक्के घर की सौगात, जारी की पहली किस्त, कही यह बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 2,09,421 स्वीकृत लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त की धनराशि हस्तांतरित कर दी गई। रविवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त जारी की और इसे गरीब, मध्यम वर्ग तथा शहरी जरूरतमंद परिवारों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक नगर निकाय में नोडल अधिकारी तैनात कर यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी लाभार्थी के साथ किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो। निर्माण सामग्री समय पर, गुणवत्ता युक्त और उचित दर पर उपलब्ध कराई जाए, वहीं किस्तों का भुगतान भी तय समय-सीमा में किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ने समाज में बड़ी जागरूकता पैदा की है।

उन्होंने कहा, "सरकार ने माफिया को दूर किया और आपने गंदगी को, इसी से उत्तर प्रदेश आगे बढ़ा है।" मुख्यमंत्री ने बताया कि इस चरण में 2,094.21 करोड़ की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी गई है। प्रथम किस्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थी को Rs1 लाख दिए गए हैं। आवास निर्माण 75 प्रतिशत पूरा होने पर दूसरी किस्त 1 लाख और अंतिम किस्त 50 हजार जारी की जाएगी। 

इस प्रकार प्रति परिवार कुल 2.50 लाख की सहायता मिलेगी। योगी ने मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज सहित विभिन्न तीर्थ स्थलों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के स्नान का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे पावन समय में लाभार्थियों को आवास योजना की पहली किस्त मिलना विशेष सौगात है। उन्होंने लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र लिखने का आह्वान किया। 

उन्होंने बताया कि गाजियाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, प्रतापगढ़, अलीगढ़, बिजनौर, कुशीनगर, प्रयागराज, अयोध्या और महाराजगंज जैसे जनपदों में सबसे अधिक लाभार्थी हैं। उन्होंने कहा कि बीते पौने नौ वर्षों में प्रदेश में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मिलाकर 62 लाख परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जा चुके हैं। 

उन्होंने इसे आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में परिवारों के लिए पक्के घर का सपना पूरा होना बताया। कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा, राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत जनप्रतिनिधि, अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार