Bareilly: प्रधानमंत्री पुरस्कार की रेस में नाथ नगरी, देश के टॉप 40 जिलों में शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की मेहनत एक बार फिर रंग लाई। जिसके बाद नाथ नगरी का ढंका अब राष्ट्रीय स्तर पर भी बजेगा। प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 की समग्र जिला विकास श्रेणी में बरेली जिले का चयन स्क्रीनिंग स्तर पर किया गया है।

बीते दिनों जिले में तेजी के साथ बुनियादी सुविधाओं में इजाफा हुआ। इसके अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक और रोजगारोन्मुख पर्यटन योजनाओं में हुये व्यापक बदलाव को चयन का आधा बनाया गया। योजना के तहत देश भर से 513 जिलों के आवेदन मिले थे। जिनमें महज 40 जिलों का चयन इस प्रतिष्ठित श्रेणी में हुआ। उत्तर प्रदेश से बरेली के अलावा हमीरपुर, हाथरस और संभल शामिल हैं। 

प्रधानमंत्री पुरस्कार की श्रेणी में जिले का मूल्यांकन हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण-शहरी), आयुष्मान भारत, मिशन इंद्रधनुष, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी 11 प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन के आधार पर किया गया है। बरेली में इन योजनाओं को सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं रखा गया, बल्कि इन्हें लाभार्थियों तक पहुंचाने पर फोकस रहा। पेयजल आपूर्ति, आवास, स्वास्थ्य सुरक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, स्वरोजगार और ऊर्जा जैसी जरूरतों में जिले ने संतुलित प्रगति दिखाई है।

जिले में विकास कार्यों को गति देने में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की सक्रिय भूमिका रही है। योजनाओं की नियमित समीक्षा, फील्ड विजिट, लंबित मामलों पर सख्ती और तकनीक के बेहतर इस्तेमाल से बरेली ने कई मोर्चों पर बढ़त बनाई। चाहे ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति, शहरी-ग्रामीण आवास, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच, स्ट्रीट वेंडरों का पुनर्वास, आंगनबाड़ी केंद्रों का सशक्तिकरण हो या फिर किसानों और कारीगरों को आर्थिक संबल। हर स्तर पर जिले का प्रयास दिल्ली तक गूंजा है। इसके अलावा पर्यटन की दृष्टि से लीलौर झील सौंदर्यीकरण समेत नाथ नगरी में कई विकास कार्य हुये हैं। जिससे बरेली की पहचान वैश्विक पटल पर हुई है।

21 जनवरी 2026 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुतीकरण होगा। जिला प्रशासन को 15 मिनट में अपने कामकाज का खाका रखना है। 10 मिनट प्रेजेंटेशन और 5 मिनट सवाल-जवाब को दिए जाएंगे। इस समय में गवर्नेंस, क्वांटिटेटिव और क्वालिटेटिव पैरामीटर के साथ-साथ जिले में अपनाए गए नवाचार और जमीनी बदलाव को सामने रखा जाएगा। यह बेहद निर्णायक चरण कहा जा रहा है।

अधिकारियों की मानें तो जिला अंतिम चरण में सफल होता है तो यह न सिर्फ बरेली बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए सुशासन और विकास का उदाहरण बनेगा। प्रधानमंत्री पुरस्कार मिलना किसी जिले के लिए केवल सम्मान नहीं, बल्कि उसकी नीतिगत सोच और धरातल पर किए गए कार्यों की राष्ट्रीय स्वीकृति माना जाता है। अब अधिकारियों की निगाहें 21 जनवरी पर टिकी हैं। दिल्ली की इस कसौटी पर बरेली जिस आत्मविश्वास से उतरने जा रहा है, उसने पहले ही साफ कर दिया है। नाथनगरी केवल दावा नहीं, काम के दम पर पहचान बना रही है।

संबंधित समाचार