प्रेमी के साथ भागने की चाह में पति को गोमांस तस्करी के झूठे केस में फंसाने की खौफनाक साजिश! लखनऊ पुलिस ने खोला बड़ा राज
लखनऊ, अमृत विचार: हाईकोर्ट परिसर में जिस आमिना खातून को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गयी थी, उसकी कहानी एक खौफनाक साजिश निकली। पेपर कारोबारी पति वासिफ को सलाखों के पीछे भिजवाकर प्रेमी के साथ रहने की तमन्ना में आमिना ने ऐसी प्लानिंग, जिसने पुलिस के होश उड़ा दिए।काकोरी में पकड़े गए गोमांस से लदे पोर्टर वाहन के मामले में पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली। कड़ियां जोड़ी तो खुलासा हुआ कि पति वासिफ को गौकशी के आरोप में फंसाने की योजना उसकी पत्नी आमिना और प्रेमी अमान ने मिलकर बनाई थी। काकोरी पुलिस ने अमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौड़ ने बताया कि अमीनाबाद निवासी पेपर कारोबारी वासिफ की काकोरी स्थित कुसमौरा गांव मोड़ के पास पेपर फैक्ट्री है। वासिफ की पत्नी आमिना खातून मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी अमान के संपर्क में थी। वर्ष 2022 में इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्रेम में बदली तो आमिना पति से अलग होकर अमान संग रहना चाहती थी। इसके लिए उसने पति को जेल भिजवाने का साजिश रची। अमान को लखनऊ बुलाकर किराए का कमरा दिलाया। इसके बाद वह अमान को भाई बनाकर सभी से मिलवाने लगी थी।
इंस्पेक्टर ने बताया कि करीब छह महीने पहले भी आमिना ने पति की कार में गोमांस रखकर उसे फंसाने की कोशिश की थी। पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिलने पर वासिफ एक माह में ही जेल से छूट गया था। इसके बाद आमिना ने प्रेमी अमान के साथ मिलकर दोबारा साजिश रची। 14 जनवरी को वासिफ की आईडी का इस्तेमाल कर अमीनाबाद से काकोरी तक के लिए एक ऑनलाइन पोर्टर बुक कराया गया। इसी पोर्टर वाहन में अमान ने चोरी-छिपे भोपाल से लाया गया करीब 12 किलो गोमांस एक गत्ते में रख दिया। इसके बाद अमान ने खुद ही बजरंग दल को सूचना दी।
अमान ने विशाल नाम से बजरंग दल की सदस्यता ले रखी थी और उसी नाम से काकोरी पुलिस को सूचना दी। बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने दुर्गागंज के पास गोमांस से लदे डाला को पकड़ लिया। जांच में डाला चालक को निर्दोष पाते हुए छोड़ दिया गया। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया। मोबाइल नंबर और ऑनलाइन बुकिंग की जांच में अमान का नाम सामने आया। अमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आमिना की बुनी गयी खतरनाक साजिश का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने आरोपी अमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, आमिना की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि इससे पहले भी आमिना कई बार पति को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर चुकी है, जिसमें वासिफ को जेल भी जाना पड़ा था।
