एसटीएफ ने सुलतानपुर से 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर/लखनऊ। हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने बीती रात्रि सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान करिया लोना पुत्र रत्तीलाल निवासी शाहपुर, थाना जलालपुर, जनपद अंबेडकरनगर के रूप में हुई है। एसटीएफ के अनुसार आरोपी थाना कोतवाली जलालपुर, अंबेडकरनगर में धारा 307 के तहत मामले में वांछित था, जिस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी सुलतानपुर क्षेत्र में मौजूद है। इस पर एसटीएफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की गई। गिरफ्तारी ग्राम बेलवइया/बेलवइसराय (लम्भुआ क्षेत्र), थाना लम्भुआ, जनपद सुलतानपुर से बीती रात्रि 23:45 बजे की गई। कार्रवाई एसटीएफ फील्ड इकाई अयोध्या की टीम द्वारा की गई, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उपनिरीक्षक के नेतृत्व में किया गया।
पूछताछ में आरोपी करिया लोना ने कबूल किया कि वह अंबेडकरनगर एवं आजमगढ़ जनपदों में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी, लूट व छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। वर्ष 2019 में जौनपुर जनपद के बदलापुर-अतला क्षेत्र में भी उसके द्वारा गंभीर अपराध किया गया था। आरोपी ने बताया कि वर्ष 2023 में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद वह लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपना स्थान बदल-बदलकर रह रहा था और कुछ समय तक पंजाब व हरियाणा में मजदूरी कर छिपा रहा।
एसटीएफ के अनुसार आरोपी हाल ही में वापस आकर सुलतानपुर के आसपास सक्रिय हो गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे थाना कोतवाली जलालपुर, जनपद अंबेडकरनगर में दर्ज मुकदमे में दाखिल कर दिया गया है। एसटीएफ ने बताया कि आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
