ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए यूपी टीम घोषित, टीम के कप्तान बने अभिषेक गुप्ता

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: नई दिल्ली में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का चयन कर लिया गया है। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से जारी जानकारी के अनुसार सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात अभिषेक गुप्ता को यूपी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश की टीम 19 सदस्यीय होगी। 

टीम में चयनित खिलाड़ियों के साथ-साथ एक टीम मैनेजर, बल्लेबाजी प्रशिक्षक और गेंदबाजी प्रशिक्षक को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में तैनात दस अधिकारियों को आरक्षित खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह दी गई है।आवश्यकता पड़ने पर ये खिलाड़ी मुख्य टीम के साथ टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें :
T20 World Cup 2026 : भारत में खेलों या बाहर हो जाओ, ICC बोर्ड ने बांग्लादेश को दिया एक दिन का और समय

संबंधित समाचार