T20 World Cup 2026 : बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप का किया बहिष्कार, स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को मिला मौका
लखनऊ, अमृत विचार। बांग्लादेश ने आखिर का टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर फैसला ले लिया है। उसने भारत में वर्ल्ड कप खेलने से इंकार कर दिया है। टी-20 वर्ल्ड 2026 का आगाज 7 फरवरी से होना तय हुआ है, लेकिन वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले बांग्लादेश और ICC के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। आईसीसी की टीम ने बांग्लादेश को 24 घंटे की मोहलत और दी थी, जिसमें बांग्लादेश की टीम को भारत में मैच खेलने को लेकर फैसला लेना था।
दरअसल, ICC ने बांग्लादेश की उस अपील को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने अपने टी-20 वर्ल्ड कप मैच को भारत से कहीं और शिफ्ट करने की मांग की थी, राहत न मिलने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश सरकार के साथ बातचीत करने का समय मांगा था, लेकिन बोर्ड को बांग्लादेश सरकार से अनुमति नहीं मिली।
जिसके बाद बांग्लादेश में वहां के क्रिकेट बोर्ड की बैठक हुई और यह फैसला लिया गया कि बांग्लादेश भारत में नहीं खेलेगा। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद ICC ने एक और बड़ा फैसला ले लिया। बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को शामिल कर लिया गया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि वह अपना मैच अभी भी खेलना चाहती है, लेकिन यदि वह मैच श्रीलंका में हो तभी वह खेल सकते है, साथ ही वहां के बोर्ड ने यह भी कहा है कि यह फैसला उनका नहीं है बल्कि बांग्लादेश सरकार का पूरा फैसला है। इसके अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह भी कहा है कि उनकी सरकार ने यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है।
