रामपुर : सरकारी स्कूल में मचाया उत्पात, अश्लील चित्र और भाषा लिखी
रामपुर, अमृत विचार। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रानपुर रोड स्थित ग्राम हजरतपुर कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में असामाजिक तत्वों ने विद्यालय में जमकर उत्पात मचाया। स्कूल की पानी की पाइपलाइन तोड़ दी, झूले भी क्षतिग्रस्त मिले। जबकि दीवारों पर अश्लील चित्र बना दिए और अश्लील भाषा लिख दी। गुरुवार सुबह जब स्थाफ स्कूल खोलने पहुंचा तो यह सब देखकर अचंभित रह गया।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक मुजाहिद खान ने बताया कि यह सब कब हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। अंदेशा है देर रात असमाजिक तत्वों ने ऐसा किया है। क्योंकि बुधवार को स्टाफ स्कूल बंद करके चले गया था। 3 बजे के बाद ही स्कूल में असमाजिक तत्वों ने प्रवेश किया होगा। उन्होंने बताया कि स्कूल में काफी नुकसान किया गया है। विद्यालय के लगभग सभी झूले तोड़ दिए गए हैं और विद्यालय की दीवारों पर अश्लील भाषा लिखी गई है और अश्लील चित्र भी बनाए गए हैं। विद्यालय में हैंड वॉश के लिए लगी टोटियों को भी तोड़ दिया गया है। विद्यालय के पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा शिक्षा के मंदिर में ऐसा होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र और छात्राएं पढ़ती हैं। जबकि विद्यालय के स्टाफ में भी अधिकांश महिलाएं हैं। उन्होंने मामले में कोतवाली थाने में तहरीर दी है। हालांकि प्रधानाध्यापक ने किसी कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है, उन्होंने तहरीर में दिया है कि स्कूल में ऐसा दोबारा ना हो, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं चाहते हैं। उन्होंने बताया कि 5 साल पहले विद्यालय में चोरी हो गई थी , उसकी तहरीर पुलिस को दी थी। इसके बाद लगातार तारीख पर जा रहे हैं।
