Gold-Silver: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़त से नए रिकॉर्ड स्तर पर सोना-चांदी, जानिए आज का ताजा भाव
दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने की बढ़ती उम्मीदों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रिकॉर्ड बढ़त से सोने और चांदी की कीमते शुक्रवार को वायदा कारोबार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के मार्च में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 12,638 रुपये यानी करीब चार प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई और यह 3,39,927 रुपये प्रति किलोग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। चांदी का वायदा भाव बुधवार को 3,35,521 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था।
एमसीएक्स में सोना भी लगातार पांचवें सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। फरवरी में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 2,885 रुपये यानी 1.84 प्रतिशत चढ़कर 1,59,226 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। बृहस्पतिवार को यह 1,56,341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आशिका ग्रुप के मुख्य व्यवसाय अधिकारी राहुल गुप्ता ने कहा, '' एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल वैश्विक जोखिम कारकों और व्यापक आर्थिक अनुकूल परिस्थितियों के कारण आया।''
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, सोने और चांदी दोनों के वायदा भाव ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए। कॉमेक्स में चांदी ने पहली बार 99 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार किया। मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों का वायदा भाव शुक्रवार को 3.02 अमेरिकी डॉलर यानी 3.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 99.39 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। कॉमेक्स बाजार में सोने के फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंधों का वायदा भाव 56.6 अमेरिकी डॉलर यानी 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,970 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
ऑगमोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा, ''सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया और वे नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं। सोने की कीमत 4,970 अमेरिकी डॉलर (1,59,200 रुपये) और चांदी की कीमत 99.2 अमेरिकी डॉलर (3,40,000 रुपये) तक पहुंच गई जो मार्च 2020 के बाद से इनका सबसे मजबूत साप्ताहिक प्रदर्शन है। भू-राजनीतिक जोखिम और सुरक्षित निवेश की निरंतर मांग इसकी मुख्य वजह रही।'
