ट्रंप के दावे को ईरान ने नाकारा, 800 कैदियों की फांसी रोकने पर आया खामनेई सरकार का बयान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दुबई। ईरान के शीर्ष अभियोजक ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को 'पूरी तरह झूठा' बताकर खारिज कर दिया कि देश भर में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए 800 लोगों की फांसी उनके दखल देने की वजह से रुकी है। 

ईरान की न्यायपालिका की समाचार एजेंसी 'मिजान' ने देश के शीर्ष अभियोजक मोहम्मद मोवाहेदी की टिप्पणी का हवाला दिया है। इससे फिर सवाल उठता है कि क्या देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर बड़ी संख्या में लोगों को फांसी दी जाएगी? 

अधिकारियों ने पहले ही कहा है कि कुछ कैदियों पर ऐसे आरोप हैं जिनमें मौत की सजा दी जा सकती है। 'मिजान' के मुताबिक, मोवाहेदी ने कहा, "यह दावा पूरी तरह से झूठा है; ऐसी कोई संख्या उपलब्ध नहीं है, और न ही न्यायपालिका ने ऐसा कोई फैसला लिया है।" 

ट्रंप ने कहा है कि बड़े पैमाने पर फांसी देना और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को मारना, दोनों ही ईरान पर संभावित अमेरिकी सैन्य हमले के लिए 'रेड लाइन' (सीमारेखा) हैं।

ये भी पढ़ें :
टेरिफ धमकी पर यू-टर्न... ग्रीनलैंड को लेकर नाटो पर नरम पड़े ट्रंप, जानें क्यों ले लिया बड़ा फैसला

 

 

संबंधित समाचार