Ranji Trophy: दोहरे शतक से सरफराज का विशाल स्कोर...बनाया विश्व रिकॉर्ड  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हैदराबाद। सरफराज खान (227) के शानदार दोहरे शतक की मदद से मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 560 रन का विशाल स्कोर बना लिया। सरफराज ने कल के 142 रन से और मुंबई ने चार विकेट पर 332 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। सरफराज 219 गेंदों पर 19 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 227 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में टीम के 488 के स्कोर पर आउट हुए। 

सुवेद पारकर ने 98 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाये। अथर्व अंकोलेकर ने नाबाद 35 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद की तरफ से रक्षण रेड्डी ने 107 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। हैदराबाद ने स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 138 रन बना लिए हैं और वह अभी पहली पारी में 422 रन से पीछे है। 

बड़ौदा पारी और छह रन से जीता वडोदरा (वार्ता) बड़ौदा ने नागालैंड को एलीट ग्रुप ए मैच में पारी और छह रन से हरा दिया। नागालैंड की टीम दूसरी पारी में 141 रन पर लुढ़क गयी। महेश पिठिया और अतीत सेठ ने तीन-तीन विकेट लिए। 

सौराष्ट्र ने पंजाब को 194 रन से हराया

राजकोट (वार्ता) सौराष्ट्र ने पंजाब को एलीट ग्रुप बी मैच में 194 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। पंजाब की टीम 320 रन के लक्ष्य के सामने दूसरी पारी में 125 रन पर सिमट गयी। धर्मेंद्र सिंह जडेजा और पार्थ भट्ट ने पांच-पांच विकेट झटके। पहली पारी में शून्य पर लुढ़कने वाले पंजाब के कप्तान शुभमन गिल दूसरी पारी में 14 रन बनाकर आउट हो गए। 

छत्तीसगढ़ ने दिल्ली के खिलाफ हासिल की 135 रन की बढ़त बेंगलुरु (वार्ता) आयुष पांडेय (नाबाद 161) और आयुष तिवारी (108) के शानदार शतकों की मदद से छत्तीसगढ़ ने दिल्ली के खिलाफ एलीट ग्रुप डी मैच में दो विकेट पर 351 रन बनाकर 135 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।

स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल लगातार दूसरी बार विफल रहे जिससे पंजाब की टीम सौराष्ट्र के स्पिनरों के सामने टिक नहीं सकी और उसे दूसरे दिन 194 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। मुश्किल पिच पर 320 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की सबसे बड़ी उम्मीद गिल 32 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए। इससे मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में महज 125 रन पर सिमट गई। पहली पारी में भी गिल दो गेंद खेलने के बाद खाता खोले बिना आउट हो गए थे। दोनों पारियों में गिल को बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ भुट ने पगबाधा आउट किया। 

भुट ने मैच में कुल 10 विकेट झटके। पहली पारी में 33 रन देकर पांच विकेट लेने वाले भुट ने अगले दिन और भी घातक प्रदर्शन किया और 10 ओवर में सिर्फ आठ रन देकर पांच विकेट हासिल किए। स्पिनरों के दबदबे का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि पहले दिन 23 विकेट गिरे जबकि दूसरे दिन 17 बल्लेबाज पवेलियन लौटे। भुट को साथी स्पिनर धर्मेंद्र जडेजा का बेहतरीन साथ मिला जिन्होंने 55 रन देकर पांच विकेट चटकाए। 

पंजाब के लिए कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका जिससे उदय सहारण 71 गेंद में 31 रन बनाकर उसके शीर्ष स्कोरर रहे। इससे पहले सौराष्ट्र ने बीते दिन के तीन विकेट पर 24 रन से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया और 286 रन बनाए। सौराष्ट्र ने 75 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे और तब उसकी बढ़त सिर्फ 108 रन की थी। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के संघर्ष ने घरेलू टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 

प्रेरक मानकड़ ने 41 गेंद में 56 रन बनाकर नेतृत्व किया। भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 44 गेंद में 46 रन बनाए जबकि भुट ने नाबाद 37 और हेतविक कोटक ने 39 रन का योगदान दिया। सौराष्ट्र के अब छह मैच में 18 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब छह मुकाबलों के बाद 11 अंकों पर ही बना हुआ है। वहीं अलूर में पहली पारी में 323 रन बनाने के बाद मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कर्नाटक का स्कोर आठ विकेट पर 168 रन कर दिया। कर्नाटक अब भी 155 रन से पीछे है। स्पिनर सरांश जैन ने 42 रन देकर तीन विकेट लिए। कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज केवी अनीश 153 गेंद में 80 रन बनाकर नाबाद हैं।

ये भी पढ़ें :
ट्रंप के दावे को ईरान ने नाकारा, 800 कैदियों की फांसी रोकने पर आया खामनेई सरकार का बयान 

संबंधित समाचार