Moradabad: धरोहर संजोने के साथ साहित्यिक व धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बना मुरादाबाद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार की विकासपरक नीतियों पर चलकर कराए गए विकास कार्यों ने मुरादाबाद की तस्वीर बदल दी है। दो सालों में स्मार्ट सिटी व नगर निगम के द्वारा कराए गए कार्य से पीतलनगरी की पहचान अब पर्यटन के नक्शे पर भी हो गई है। ऐतिहासिक व सांस्कृतिक के साथ ही धार्मिक धरोहरों व नई पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है।

विश्व प्रसिद्ध पीतलनगरी में हनुमान वाटिका, संविधान साहित्य वाटिका, त्रिशूल सैन्य संग्रहालय के अलावा महानगर की सड़कों पर छवि को और समृद्ध करने के लिए कराए गए कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं। वहीं केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल रहा है। 

हाल के वर्षों में महानगर में जहां स्वच्छता के लिए क्लीन मुरादाबाद, ग्रीन मुरादाबाद के लिए लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराकर जागरूक किया जा रहा है वहीं हरियाली के लिए ग्रीन बेल्ट भी विकसित किए जा रहे हैं। कांठ रोड, दिल्ली रोड, रामपुर रोड पर ऐतिहासिक विरासत की झलक स्थानीय नागरिकों के अलावा बाहर से आने वाले लोगों को भी मिल रही है।

खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां आयोजित कार्यक्रम में मौजूद होने के दौरान विकास कार्यों की सराहना कर चुके हैं। ऐसे में अब पीतलनगरी की पहचान पर्यटन के नक्शे की ओर भी तेजी से अग्रसर हो रहा है।

पार्कों के सौंदर्यीकरण से नागरिकों को आसानी
कंपनी बाग, ईको हर्बल पार्क आदि को विकसित कर लोगों को फुर्सत के पल बिताने के लिए अवसर दिया गया है। वहीं महानगर के कई पार्कों में ओपन जिम स्थापित कर लोगों को सेहत का ख्याल रखने के लिए भी प्रेरणा मिल रही है। ओपन जिम में लगे उपकरणों का उपयोग लोग मार्निंग व ईवनिंग वॉक के दौरान कर रहे हैं।

संबंधित समाचार