मतदाता जागरूकता पर आयोजन: बाराबंकी में छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, दिलाई शपथ; कहा- 100% मतदान का लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर सतरिख स्थित टीआरसी लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने  मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. प्रमोद कुमार पाण्डेय एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण हेतु सभी वयस्क नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करना तथा मतदाता पहचान पत्र के एसआईआर (विशेष पहचान पुनरीक्षण) के लिए जागरूक करना रहा। 

रैली को कॉलेज प्राचार्य डॉ. अश्वनी कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर सतरिख कोतवाली, सतरिख चौराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, काजियाना मोहल्ला, दरगाह रोड, गढ़ी प्रथम व द्वितीय मोहल्ला, सतरिख बाजार एवं कायस्थाना मोहल्ला होते हुए पुनः कॉलेज परिसर पहुंची। 

रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने “मेरा वोट मेरी पहचान”, “पहले मतदान फिर जलपान” और “वोट डालो देश बनाओ” जैसे प्रेरणादायी नारे लगाकर आमजन को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता एवं स्वस्थ लोकतंत्र की रक्षा की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर टीआरसी लॉ कॉलेज के विधि परास्नातक एवं विधि स्नातक विभाग के विभागाध्यक्ष सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें :
नोएडा के शिल्पहाट में भव्य कार्यक्रम: यूपी दिवस पर सम्मानित होंगे मेधावी छात्र एवं लाभार्थी

 

संबंधित समाचार