नोएडा इंजीनियर मौत मामला : एसआईटी ने डिलीवरी ब्वॉय व अधिकारियों से की पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-150 में इंजीनियर युवराज मेहता की डूबने से मौत के मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को मामले में अहम कड़ी माने जा रहे उस डिलीवरी ब्वॉय मुनेंद्र को पूछताछ के लिए नोएडा प्राधिकरण कार्यालय बुलाया, जिसने इंजीनियर को डूबने से बचाने का प्रयास किया था।

एसआईटी सूत्रों के अनुसार, इससे पहले जांच दल द्वारा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के लगभग 15 से 20 कर्मियों से पूछताछ की जा चुकी है। एसआईटी को पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपनी है। इसी क्रम में आज नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि सभी तथ्यों को संकलित कर अंतिम रिपोर्ट तैयार की जा सके।

इधर, शासन स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत कृष्ण करुणेश, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विशेष जांच दल का कहना है कि आज शाम तक सभी संबंधित अधिकारियों और पक्षों से पूछताछ पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर इस प्रकरण में आगे का निर्णय लिया जाएगा।

संबंधित समाचार