रायबरेली : नवोदय विद्यालय में सीनियर ने जूनियर छात्रों को 'मुर्गा' बनाकर बेरहमी से पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महराजगंज/रायबरेली, अमृत विचार। जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह शिक्षा नहीं बल्कि सीनियर छात्रों की 'गुंडागर्दी' और स्कूल प्रशासन की लापरवाही है। कक्षा 11 के छात्रों ने अनुशासन की धज्जियाँ उड़ाते हुए कक्षा 8 के मासूम बच्चों के साथ इस कदर मारपीट की, कि कई को अस्पताल तक ले जाना पड़ा। वीडियो वायरल होने के बाद पोल खुलने पर विद्यालय प्रशासन हरकत में आया।

​घटना शुक्रवार शाम हॉस्टल परिसर में कक्षा 11 के छात्रों ने मतदाता दिवस कार्यक्रम का बहाना बनाकर जूनियर छात्रों पर चार्ट बनाने का दबाव डाला। जबकि विद्यालय प्रशासन की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं था। जब बच्चे चार्ट बना रहे थे। आरोप है कि तभी कुछ छात्र ने हॉस्टल में आ गए।

पीड़ित छात्रों का कहना है कि​सीनियर छात्रों ने मुर्गा बनाया और जमकर पिटाई की। गंभीर बात यह है कि घायल छात्रों को जब अस्पताल ले जाया गया, तो कथित तौर पर शिक्षकों ने उन पर यह सच छिपाने का दबाव बनाया।

अभिभावकों का गुस्सा इस बात पर है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद अब तक दोषियों के खिलाफ कोई ठोस दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। उधर प्राचार्य एसपी त्रिपाठी का कहना है कि हमने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

संबंधित समाचार