खत्म होने को ओटीएस योजना का दूसरा चरण, अदायगी न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बिजली विभाग ने बकायेदारों को भेजे मैसेज

लखनऊ, अमृत विचार: बिजली बकायेदारों और बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं के बिलों के समायोजन के लिए तीन चरणों में शुरू की गई एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना का दूसरा चरण खत्म होने को है। योजना का लाभ उठाने के लिए राजधानी के विभिन्न बिजली उपकेंद्रों पर उपभोक्ता अपने बकाया बिलों को सही कराने और कटे हुए कनेक्शन जुड़वाने के लिए उपकेंद्रों के चक्कर लगाते रहे। कई उपकेंद्रों पर वर्टिकल व्यवस्था के तहत बने हेल्पडेस्क में पंजीकरण कराने को लेकर उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के बीच नोंकझोंक भी देखने को मिली। वहीं बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर अपने भारी-भरकम बिजली बिलों का समायोजन भी कराया।

पहले चरण में उपभोक्ताओं को सरचार्ज में जहां सौ प्रतिशत के साथ मूल बकाये में 20 से 25 प्रतिशत तक की छूट मिली, वही दूसरे चरण में 15 प्रतिशत तक की छूट देकर बकायेदार उपभोक्ताओं ने अपने बकाये निपटाए। इस योजना के तहत न केवल घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया, बल्कि नलकूप कनेक्शन और बिजली चोरी के मामलों में भी बकाये का निस्तारण किया गया।

बिजली अधिकारियों के अनुसार, यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के बकायेदारों के लिए वरदान साबित हुई। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए विभाग ने पैदल रैलियां निकालीं, पोस्टर-बैनर लगाए और बिजली कर्मचारियों ने घर-घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी दी।

विभाग ने साफ किया है कि योजना समाप्त होने के बाद जिन उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर अपने बकाये का समायोजन नहीं कराया है, उनके खिलाफ कनेक्शन काटने समेत अन्य कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसे लेकर बकायेदार उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।



संबंधित समाचार