प्रदेश की 159 मिनरल वॉटर और पैकेज्ड ड्रिंक ब्रांड्स पर रोक, सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश में चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान मिनरल वॉटर और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की राजधानी की 9 कंपनियों समेत कुल 159 कंपनियों के उत्पाद असुरक्षित पाए गए हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने राज्य के सभी खाद्य व्यवसाय संचालकों, निर्माता, वितरक, थोक विक्रेता और खुदरा विक्रेता को संबंधित ब्रांड्स का निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री तुरंत बंद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी 48 घंटे के भीतर अपने मौजूदा स्टॉक की जानकारी संबंधित नामित अधिकारी को देना अनिवार्य किया है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की आयुक्त ने शनिवार को निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा, जब तक संबंधित निर्माता द्वारा गुणवत्ता मानकों के अनुरूप आवश्यक सुधारात्मक कदम नहीं उठा लिए जाते। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और नामित अधिकारियों को आदेश के सख्त अनुपालन और प्रतिबंधित उत्पादों की आगे किसी भी प्रकार की बिक्री या आपूर्ति रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
