Bareilly: त्रिशूल, डमरू और बेलपत्र से सजेंगे शहर के प्रमुख चौराहे
बरेली, अमृत विचार। स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी के बीच नगर निगम ने शहर को नई पहचान देने की कवायद भी तेज कर दी है। शहर के प्रमुख चौराहे सिर्फ यातायात के केंद्र नहीं रहेंगे, बल्कि वे बरेली की पहचान और सौंदर्य के प्रतीक बनेंगे।
10 प्रमुख चौराहे मिनी बाईपास , सौ फुटा तिराहा, ईंट पजाया चौराहा, श्यामगंज चौराहा, बरेली कॉलेज चौराहा, सेटेलाइट बस स्टैंड चौराहा, बीसलपुर चौराहा, चौकी चौराहा, चौपुला चौराहा, नॉवेल्टी चौराहा को चिह्नित कर उन्हें आधुनिक, सुव्यवस्थित और स्वच्छ स्वरूप देने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस पहल को स्वच्छता सर्वेक्षण से भी जोड़ा गया है, ताकि शहर की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और सौंदर्य एक साथ बेहतर हो सके।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य का कहना है कि योजना के तहत चौराहों को कम से कम 50 मीटर चौड़ा किया जाएगा, ट्रैफिक सिग्नल दुरुस्त करने के साथ पैदल यात्रियों व साइकिल सवारों के लिए सुरक्षित मार्ग बनाए जाएंगे। चौराहों के आसपास अतिक्रमण हटाने, डिवाइडरों के अनावश्यक कट बंद करने और पौधारोपण करने का प्रस्ताव है।
साथ ही ऑटो स्टैंड, बस स्टॉप, शौचालय, पेयजल, फूड स्टॉल, पुलिस पिकेट और सीसी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी। खास बात यह है कि इन चौराहों पर त्रिशूल, डमरू, रुद्राक्ष और बेलपत्र जैसे प्रतीक स्थापित कर शहर की सांस्कृतिक पहचान को भी उभारा जाएगा, जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान शहर की छवि और मजबूत हो सके।
