UGC  : नए नियमों को लेकर वाराणसी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, सड़को पर आया सवर्ण समाज  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों को लेकर पूरे देश में विरोध का स्वर मुखर हो रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को वाराणसी जिला मुख्यालय पर नए नियमों के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि इस नियम को तत्काल वापस लिया जाए।

उनका आरोप है कि उच्च शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य वर्ग (स्वर्ण जाति) के छात्रों के शैक्षणिक जीवन पर खतरा मंडराने लगा है। अंशु मिश्रा ने बताया, "हमारा विरोध किसी जाति विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि नए नियमों के कारण स्वर्ण समाज के छात्रों के मन में भय उत्पन्न हो रहा है।इससे उनके शैक्षणिक जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।" 

करनी सेना के पूर्वांचल प्रभारी अविनाश मिश्रा ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नारा है 'बंटेंगे तो कटेंगे', लेकिन सरकार खुद बंटवारा कर रही है। शिक्षण संस्थानों में दो छात्रों के बीच मनमुटाव होने पर एक छात्र की शिकायत पर दूसरे छात्र के खिलाफ कार्रवाई कहाँ से उचित होगी? इससे उसका भविष्य दाँव पर लग जाएगा।"

अधिवक्ता एस.के. सिंह ने बताया, "इस कानून ने देश में एक नए प्रकार का विवाद खड़ा कर दिया है। इसे या तो वापस लिया जाए या इसमें आवश्यक संशोधन किया जाए। आज के प्रदर्शन में छात्र, पूर्व छात्र, अधिवक्ता तथा विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए। इस दौरान जिला मुख्यालय पर पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा पर्याप्त बल की तैनाती की गई थी।

ये भी पढ़ें :
पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली में बदला मौसम...लुढ़का पारा, यूपी के कई जिलों में बारिश   

संबंधित समाचार