माघ मेले में राजा भैया... सतुआ बाबा के शिविर में साधु-संतों से मिले; स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात पर बचते दिखे विधायक
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सोमवार को माघ मेले में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे। उनके आगमन की सूचना मिलते ही मेला क्षेत्र में कुछ समय के लिए हलचल देखी गई, हालांकि उन्होंने किसी भी प्रकार की सार्वजनिक प्रतिक्रिया या बयान नहीं दिया।
माघ मेले के दौरान राजा भैया संत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और कुछ समय शिविर परिसर में बिताया। जानकारी के अनुसार वे करीब आधे घंटे तक शिविर में मौजूद रहे।
शिविर में प्रवास के दौरान राजा भैया शांत और गंभीर मुद्रा में नजर आए और उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। उनके इस व्यवहार को लेकर मेला क्षेत्र में मौजूद लोगों के बीच चर्चाएं होती रहीं।
उल्लेखनीय है कि माघ मेले के अवसर पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी प्रयागराज में मौजूद हैं, लेकिन राजा भैया उनसे मुलाकात करने नहीं पहुंचे। इसे लेकर धार्मिक और राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
ये भी पढ़ें :
UGC : नए नियमों को लेकर वाराणसी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, सड़को पर आया सवर्ण समाज
