विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट वापस से हुआ एक्टिव, जानें क्यों हुआ था डिएक्टिव?

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के 'किंग' विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट शुक्रवार सुबह फिर से नजर आने लगा है। गुरुवार रात (29-30 जनवरी 2026) को अचानक उनका प्रोफाइल गायब हो गया था, जिससे लाखों फैंस परेशान हो गए थे। कई लोगों को लग रहा था कि कोहली ने खुद अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया या सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया। लेकिन अब साफ हो गया है कि यह किसी टेक्निकल ग्लिच या प्लेटफॉर्म इश्यू की वजह से हुआ था, कोई जानबूझकर डीएक्टिवेशन नहीं था।

जब भी यूजर्स @virat.kohli सर्च करते थे तो मैसेज आ रहा था: "This page isn't available" या "The link may be broken" ऐसे में विराट के फैंस काफी परेशान हो गए थे। लाखों फैंस ने तो अनुष्का शर्मा के पोस्ट्स पर कमेंट्स किए, "भाभी, भैया कहां हैं?" "उनका अकाउंट कैसे गायब हो गया " जैसे सवाल पूछे। मीम्स और जोक्स वायरल हो गए, कुछ ने तो मजाक में कहा "इंस्टाग्राम से भी रिटायरमेंट ले लिया"। आज सुबह विराट का अकाउंट पूरी तरह बहाल हो गया—सारे पोस्ट्स, फॉलोअर्स और फॉलोइंग सब वैसा ही।

https://www.instagram.com/reel/DTzVFyJCBof/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

विराट की टीम या इंस्टाग्राम (मेटा) की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई। कई रिपोर्ट्स में इसे टेक्निकल ग्लिच या प्लेटफॉर्म-साइड इश्यू बताया जा रहा है। खास बात यह है कि विराट के भाई विकास कोहली का अकाउंट भी एक साथ गायब था, जो बाद में वापस आया।

विराट के करीब 274 मिलियन फॉलोवर्स है। (दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर, क्रिकेटर्स में नंबर 1—रोंडाल्डो और मेसी के बाद ओवरऑल टॉप में)। हाल ही में उन्होंने नए साल पर अनुष्का के साथ फोटोज और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की तैयारी की तस्वीरें शेयर की थीं।

विराट फिलहाल परिवार (अनुष्का और बच्चे) के साथ लंदन में हैं। उन्होंने T20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है, अब सिर्फ वनडे में खेलते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद वे भारत से लौट गए थे।

संबंधित समाचार