Budaun : नलकूप कनेक्शन का इस्टीमेट बनाने को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को शिविर से जेई को पकड़ा

विजय नगला, अमृत विचार। नलकूप कनेक्शन तो कभी घर के बिजली कनेक्शन को लेकर किसान परेशान रहते हैं। बिजली विभाग के अधिकारी किसानों को परेशान करते हैं। एक किसान ने अवर अभियंता (जेई) को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़वाया है। एंटी करप्शन टीम ने अवर अभियंता को 20 हजार रुपये लेते पकड़ा। आरोपी जेई के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइन में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव करौलिया निवासी अमरजीत सिंह पुत्र सरवन सिंह को अपनी फसल की सिंचाई के लिए खेत में नलकूप का बिजली कनेक्शन कराना था। वह खेत उनकी मां के नाम पर है। उन्होंने विद्युत विभाग खंड प्रथम, ढाक वाली ज्यारत बिजली घर पर तैनात जेई प्रदीप बाबू भारती से नलकूप कनेक्शन को इस्टीमेट बनाने के लिए संपर्क किया। जेई ने उनसे 20 हजार रुपये की मांग की। किसान के असमर्थता जताने पर जेई ने उन पर रुपये देने का दवाब बनाया। कहा कि बिना रुपये के काम नहीं होगा। अमरजीत सिंह से चक्कर लगवाते रहे। किसी ने कहा कि जब तक रुपयों की व्यवस्था नहीं करोगे तब तक इस्टीमेट पास नहीं होगा। जिससे परेशान होकर अमरजीत सिंह ने बरेली जाकर एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। रुपये मांगने के साक्ष्य उपलब्ध कराकर पूरे मामले से अवगत कराया। एंटी करप्शन टीम के ट्रैप टीम के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने शुक्रवार को जाल बिछाया। गांव रसूलपुर में बिजली विभाग की ओर से कैंप में काउंटर लगाया गया था। जेई भी वहां मौजूद थे। एंटी करप्शन टीम ने अमरजीत सिंह को रुपये लेकर भेजा। अमरजीत सिंह ने जेई से रुपये देने की बात कही। जेई ने उन्हें साइड में बुलाया। किसान से रुपये लेते ही एंटी करप्शन टीम ने जेई को रंगे हाथ पकड़ लिया। कैंप में अफरा-तफरी मच गई। टीम जेई को सिविल लाइन कोतवाली ले आई। जहां ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला एमलजई जलाल नगर निवासी जेई प्रदीप बाबू भारती पुत्र रामभजनलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत के लिए एंटी करप्शन टीम के सीओ के मोबाइल नंबर 9454405475 या प्रभारी निरीक्षक के नंबर 9454401653 पर शिकायत करें। टीम कार्रवाई करेगी।

संबंधित समाचार