अमित शाह करेंगे यूपी दिवस 2026 का शानदार आगाज: फिजी से थाईलैंड तक गूंजेगा उत्तर प्रदेश का जश्न

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊः ‘विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश’ की प्रेरणादायक थीम के साथ उत्तर प्रदेश दिवस 2026 इस बार प्रदेश की सीमाओं को लांघकर वैश्विक स्तर पर छा जाने वाला है। 24 से 26 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव में न सिर्फ उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में उत्सव का रंग बिखरेगा, बल्कि फिजी, मॉरीशस, मालदीव, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों में भी प्रवासी उत्तर प्रदेशियों के बीच यूपी की संस्कृति और विकास की गूंज सुनाई देगी। इन स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों के जरिए वहां बसे यूपीवासियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस भव्य आयोजन का मुख्य समारोह लखनऊ के नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा, जहां केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहेंगी। पूरा कार्यक्रम दूरदर्शन पर लाइव प्रसारित होगा, ताकि पूरे प्रदेश के लोग इसमें शामिल हो सकें।

‘एक जनपद-एक व्यंजन’ (ODOC) योजना बनेगी सबसे बड़ा आकर्षण  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता से जन्मी ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना इस बार यूपी दिवस का हाइलाइट रहेगी। सभी जिलों के चुनिंदा पारंपरिक व्यंजनों को एक ही स्थान पर पेश किया जाएगा, जिससे उत्तर प्रदेश की विविधतापूर्ण और स्वादिष्ट खान-पान की विरासत दुनिया के सामने आएगी। साथ ही ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ (ODOP) के तहत कारीगरों के हस्तशिल्प, GI टैग वाली वस्तुओं की भव्य प्रदर्शनी और बिक्री भी होगी।

समारोह में ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025-26’ भी वितरित किए जाएंगे, जिसमें शिक्षा, साहित्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण और अंतरिक्ष विज्ञान जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली पांच प्रमुख शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जिलों को भी पुरस्कार मिलेंगे।

मंच से ही मुख्यमंत्री ODOC योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन योजना का शुभारंभ भी होगा। उत्सव में विकास प्रदर्शनियां, शिल्प मेला, लोक-शास्त्रीय-सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मिशन शक्ति, नवाचार और ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने की विशेष प्रदर्शनियां भी लोगों को आकर्षित करेंगी।

विदेशों में भी बनेगा यूपी का डंका  

डबल इंजन सरकार के विजन के तहत भारतीय दूतावासों और विभिन्न राज्यों के लोक भवनों में भी यूपी दिवस मनाया जाएगा। इन कार्यक्रमों से प्रवासी उत्तर प्रदेशी न केवल सम्मानित होंगे, बल्कि प्रदेश की संस्कृति, निवेश के अवसरों और प्रगति की कहानी से जुड़ेंगे। पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग ने लोक निर्माण विभाग (एलडीए) के सहयोग से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

संबंधित समाचार