बाराबंकी : सीएम योगी ने बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को दी शाबाशी, कहा- बेफिक्र होकर आगे बढ़ते रहो

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। थ्रेशर मशीन से उड़ने वाली धूल को कैद करने वाला मॉडल बनाने वाली छात्रा पूजा पाल शुक्रवार को माता-पिता के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलीं। अपने इस आविष्कार और राष्ट्रीय स्तर पर नाम करने के लिए बीते माह नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया था।

सीएम से मुलाकात के दौरान पूजा ने पुरस्कार दिखाया और योगी ने उन्हें शाबाशी देते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए हौसला अफजाई की। सीएम ने कहा कि बेफिक्र होकर आगे बढ़ते रहो। पूजा सिरौलीगौसपुर तहसील के डलई पुरवा की रहने वाली हैं। उनके पिता पुत्तीलाल मजदूरी करते हैं और मां सुनीला देवी सरकारी स्कूल में रसोइया हैं।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में पली-बढ़ी पूजा ने घर के काम, पढ़ाई और पशुओं की देखभाल साथ-साथ की। आठवीं कक्षा में पढ़ते समय उन्होंने देखा कि थ्रेशर मशीन से निकलने वाली धूल किसानों और आसपास के लोगों के लिए परेशानी बनती है। गाइड शिक्षक राजीव श्रीवास्तव की देखरेख में उन्होंने टीन और पंखे से एक सरल मॉडल बनाया, जिससे धूल एक थैले में इकट्ठा हो जाती है।

उनका मॉडल जिला, मंडल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ और 2024 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान मेले में भी प्रदर्शित किया गया। जून 2025 में उन्हें शैक्षिक भ्रमण के लिए जापान भेजा गया। सीएम योगी से मुलाकात के दौरान पूजा के साथ पिता पुत्तीलाल, माता सुनीला देवी और घर आई नन्ही परी एनजीओ संस्थापक डॉ. ईभा पटेल भी उपस्थित रहीं।

संबंधित समाचार