PWD स्ट्राइकर लखनऊ ने मचाया धमाल, विश्वेश्वरैया टी-20 कप में जीता खिताब, फाइनल में प्रयागराज को 50 रनों से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊः उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) की देखरेख में आयोजित प्रथम विश्वेश्वरैया टी-20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पीडब्लूडी स्ट्राइकर (स्पोर्ट्स क्लब) लखनऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में पीडब्लूडी स्ट्राइकर ने पीडब्लूडी प्रयागराज सुपर किंग्स को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीडब्लूडी स्ट्राइकर लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। टीम की ओर से विवेक यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 53 रनों की उपयोगी पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीडब्लूडी प्रयागराज सुपर किंग्स की टीम स्ट्राइकर के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और 18.4 ओवर में 111 रनों पर सिमट गई। पीडब्लूडी स्ट्राइकर की ओर से सुनीत पटेल ने दमदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए, जबकि राजेश सिंह ने दो विकेट हासिल किए।

शानदार प्रदर्शन के लिए विवेक यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं सुनीत पटेल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला। विवेक यादव को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के चलते बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी प्रदान किया गया। सीरीज के बेस्ट बॉलर का पुरस्कार काशी वारियर्स के हर्ष सिंह को मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष एके द्विवेदी ने विजेता टीम पीडब्लूडी स्ट्राइकर (स्पोर्ट्स क्लब) लखनऊ को एक लाख 11 हजार रुपये और उपविजेता टीम पीडब्लूडी प्रयागराज सुपर किंग्स को 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।

 

संबंधित समाचार