Maharashtra Politics : सुनेत्रा पवार चुनी गईं NCP विधायक दल की नेता, आज शाम को लेगी डिप्टी सीएम पद की शपथ
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दिवंगत नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को शनिवार को पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया। उन्हें आज शाम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी जायेगी। राकांपा के विधान मंडल दल के सदस्यों की यहां विधान भवन में हुयी बैठक में सुनेत्रा पवार को नेता चुना गया।
सुनेत्रा पवार इस समय राज्यसभा की सांसद हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री पवार को आज शाम पांच बजे राजभवन में उपमुख्ममंत्री पद की शपथ दिलायी जायेगी। अजित पवार महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार के उपमुख्यमंत्री थे।
पार्टी में उनके निधन के बाद सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने पर सर्वसम्मति थी। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। समझा जाता है कि इस मुलाकात में उन्हें पार्टी के विचारों से अवगत कराया गया था।
