जीवन में अनुशासन व लक्ष्य निर्धारण बहुत जरूरी : बीडीओ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। राजकीय हाई स्कूल मित्तई देवा में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं मेधावी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी देवा डॉ. नेहा शर्मा, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी देवा सुनील कुमार गौड़ तथा प्रभारी निरीक्षक थाना देवा अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा रिबन काटकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। 

प्रधानाध्यापिका दीपमाला वर्मा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए, जबकि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकगीत, कविताएं, लोकनृत्य एवं देशभक्ति गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा 2025 में विद्यालय के टॉप-10 में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

डॉ. नेहा शर्मा ने विद्यार्थियों को अनुशासन व लक्ष्य निर्धारण का महत्व बताया। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ ने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने और बालिकाओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने प्रधानाध्यापिका दीपमाला वर्मा को एसपी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दीं। 

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर अंजू शुक्ला, आरती चौधरी, आरती वर्मा, भावना, विपिन कुमार जायसवाल सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन अनीता रावत ने किया।

संबंधित समाचार