UP: एक ही गांव के तीन घरों पर चोरों ने बोला धावा, 55 लाख की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

स्वार, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव नानकार के मझरा वाला नगर में शुक्रवार रात चोरों ने पुलिस गश्त और सुरक्षा इंतजामों को खुली चुनौती देते हुए एक ही रात में तीन घरों को निशाना बना डाला। चोर करीब 50 हजार रुपये नकद और 25 तोले से अधिक सोना, चांदी समेत लगभग 55 लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। चोर वारदात को अंजाम देने से पूर्व गली में असलहे के साथ चहल-कदमी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

कोतवाली के गांव नानकार का मझरा वाला नगर निवासी  खालिद पुत्र मोहम्मद अहमद दिल्ली में रह कर पीओपी का काम करता है। शुक्रवार की रात  चोर फाटक का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और अलमारी से 20 हजार रुपये नकदी, 8 तोले सोने के आभूषण और चांदी की एक जोड़ी पाजेब चोरी कर ले गए। इसके बाद चोरों ने गांव के ही नक्शे अली पुत्र अहमद शाह के बंद मकान को निशाना बनाया। चोर अलमारी में रखी 10 हजार रुपये की नकदी, 5 तोले सोने के आभूषण समेट ले गए। चोरों का हौसला यहीं नहीं रुका। 

तीसरी चोरी गांव के ही पीओपी कारीगर जाफर अली पुत्र इरशाद हुसैन के घर के ताले तोड़ कर अंदर घुस गए। जहां से चोर 21 हजार रुपये नकदी, 12 तोले सोना और लगभग एक किलो चांदी के आभूषण साफ कर दिये। सुबह जब परिजनों ने घरों का सामान बिखरा देखा तो गांव में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। लेकिन तब तक चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो चुके थे। 

हैरानी की बात यह है कि चोर असलहों के साथ गली में टहलते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। बावजूद इसके वे बेखौफ वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। एक ही रात में तीन घरों में चोरी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गश्त और निगरानी मजबूत होती तो चोरों के हौसले इतने बुलंद न होते। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों तक पहुंचने की बात कह रही है, लेकिन गांव वालों को डर है कि कहीं यह मामला भी फाइलों में ही न सिमट कर रह जाए। पीड़ितों ने वारदातों की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी‌। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।

संबंधित समाचार