बाराबंकी : फाल्गुनी मेले की तैयारियों का एसपी ने लिया जायजा, कहा- श्रद्धालुओं की सुरक्षा में न बरती जाए लापरवाही

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। आगामी प्रसिद्ध फाल्गुनी मेले को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने शनिवार को लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। एसपी ने सबसे पहले बोहनिया तालाब का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग, सुरक्षा जाल, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्वाइंटों की स्थिति देखी।

इसके बाद महादेवा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए बनाए जा रहे होल्डिंग एरिया और बैरिकेडिंग का जायजा लिया और उन्हें मजबूत व सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने मंदिर प्रांगण, रैन बसेरा और शिव अभरण सरोवर में साफ-सफाई, स्वच्छ जल और मजबूत बैरिकेडिंग सुनिश्चित कराने के साथ ही अभरण सरोवर में पीएसी की जल पुलिस को गोताखोरों सहित तैनात करने के आदेश दिए।

उन्होंने जर्जर भवनों के छज्जे हटवाने और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा जाल लगाने की भी हिदायत दी। एसपी ने मेले के रूट डायवर्जन, पार्किंग और सुरक्षा प्वाइंटों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने तथा श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं को पूरी तरह सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के जरिए चोरों व शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए बनाए जा रहे कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, नायब तहसीलदार अभिनव सिंह, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान अजय कुमार तिवारी उर्फ राजन, जिला पंचायत ठेकेदार, हल्का लेखपाल संतोष वर्मा, महादेवा चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडेय, उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार