हल्द्वानी में सुबह बादल, दोपहर के बाद खिली धूप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। हल्द्वानी-नैनीताल में सोमवार सुबह को बादल छाये रहे लेकिन दोपहर बाद धूप खिल उठी। इससे मौसम सुहावना हो गया। दोपहर बाद धूप खिलने से लोगों को काफी राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सोमवार शाम से मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा, जिससे कुमाऊं में बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को अच्छी …

हल्द्वानी,अमृत विचार। हल्द्वानी-नैनीताल में सोमवार सुबह को बादल छाये रहे लेकिन दोपहर बाद धूप खिल उठी। इससे मौसम सुहावना हो गया। दोपहर बाद धूप खिलने से लोगों को काफी राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सोमवार शाम से मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा, जिससे कुमाऊं में बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को अच्छी बारिश होने की संभावना है।

सोमवार सुबह बादलों के बीच सूर्य देव छिपे रहे। इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि सोमवार को भी दिन भर बारिश होगी। हालांकि, दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और सूर्य देव के दर्शन हो गये। देहरादून के मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को नैनीताल जनपद का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही हवा में नमी 50 प्रतिशत रही और 6 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा प्रवाहित हुई है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम से मौसम में बदलाव होने से मंगलवार तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, 6 जनवरी को कुछ स्टेशन में हल्की-मध्यम बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

ताकुला और बाजपुर में सबसे अच्छी हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से लेकर सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सबसे अच्छी बारिश ताकुला और बाजपुर में हुई है। यहां पर चार सेमी. की बारिश दर्ज की गयी है। इसके बाद मुक्तेश्वर, द्वाराहाट और बेतालघाट में तीन सेमी. बारिश दर्ज की गयी है। वहीं, अल्मोड़ा, सोमेश्वर, धूमाकोट, नैनीताल, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, गरूड़ और चखुटिया में 2 सेमी. की बारिश दर्ज की गयी है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसके अलावा भी अन्य जगहों पर 1 सेमी. की बारिश हुई है।

संबंधित समाचार