हल्द्वानी: चिकन न पहुंचे किचन इसके लिए प्रशासन अलर्ट
हल्द्वानी,अमृत विचार। प्रदेश में बर्ड फ्लू महामारी की दस्तक के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। बीमारी से रोकथाम को लेकर भी पूर्ण रुप से सावधानी बरतना शुरु कर दिया है। शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने बाहरी प्रदेशों से आने वाले मुर्गे पर पूर्ण रुप से अग्रिम आदेश तक प्रतिबंध …
हल्द्वानी,अमृत विचार। प्रदेश में बर्ड फ्लू महामारी की दस्तक के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। बीमारी से रोकथाम को लेकर भी पूर्ण रुप से सावधानी बरतना शुरु कर दिया है। शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने बाहरी प्रदेशों से आने वाले मुर्गे पर पूर्ण रुप से अग्रिम आदेश तक प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी कर दिया गया है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल ने बताया की नगर क्षेत्र की सभी मीट और चिकन की दुकानों पर विभागीय टीम के माध्यम से अभियान चलाकर पड़ताल की जाएगी। बाहरी राज्यों से मंगवा कर कोई दुकानदार अगर शहर में मांस बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी व जुर्माना भी वसूला जाएगा। दुकानदार के बिलों की भी जांच की जाएगी ताकि पता लग सके कि उसने कब और कहां से मुर्गा मंगवाया। चिकन की भी जांच कराई जाएगी, खराब और दूषित चिकन मिलने पर दुकानदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शहर में हरियाणा, मध्यप्रदेश और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा व्यापारिक तौर पर मुर्गों का आयात होता है।
