हल्द्वानी: राजकीय शिक्षक संघ चुनाव को लेकर महाभारत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। राजकीय शिक्षक संघ चुनाव को लेकर महाभारत शुरू हो गई है। संगठन से जुड़े शिक्षकों के मुताबिक, निवर्तमान जिला कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारी जो पहले प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव की मांग कर रहे हैं। इससे पहले वह ब्लाक और जिला कार्यकारिणी के चुनाव नहीं होने देना चाहते। वहीं, संगठन के जिला मंत्री ने …

हल्द्वानी,अमृत विचार। राजकीय शिक्षक संघ चुनाव को लेकर महाभारत शुरू हो गई है। संगठन से जुड़े शिक्षकों के मुताबिक, निवर्तमान जिला कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारी जो पहले प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव की मांग कर रहे हैं। इससे पहले वह ब्लाक और जिला कार्यकारिणी के चुनाव नहीं होने देना चाहते। वहीं, संगठन के जिला मंत्री ने चुनाव की तिथि 10 फरवरी तक घोषित करने को लेकर पत्राचार किया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव घोषित नहीं होने पर वह अपना पद त्याग देंगे।

नैनीताल समेत कई जिलों राजकीय शिक्षक संघ की जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव बीते चार साल से नहीं हो सके हैं। प्रांत कार्यकारिणी का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है। वर्तमान में केवल मंडल कार्यकारिणी ही अस्तित्व में है। इधर, बीते दिनों शासन से सभी जिलाधिकारियों के नाम जारी पत्र में भी राजकीय कर्मचारियों से संबंधित सभी संगठनों का अधिवेशन समय पर करा लेने को कहा गया था।

इसके बावजूद भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। राजकीय शिक्षक संघ के निवर्तमान जिला मंत्री जगदीश सिंह बिष्ट ने कहा कि 10 फरवरी तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं होती है तो वह मंडलीय मंत्री को अपना कार्यभार सौंप देंगे। इसके बाद चुनाव कराने की जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि उच्च स्तर से अभी तक कोई चुनाव कराने के निर्देश नहीं प्राप्त हुए हैं। बकायदा अभी तक किसी भी जिले में चुनाव नहीं हुए हैं। उच्च स्तर से निर्देश मिलने के बाद चुनाव की अनुमति दी जाएगी।

संबंधित समाचार