हल्द्वानी: स्नातक और स्नातकोत्तर में पास सभी छात्र भर सकेंगे परीक्षा फार्म

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचाार। एमबीपीजी कालेज में अब स्नातक और स्नातकोत्तर के पास सभी छात्र भर परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। इसके चलते कुमाऊं विवि का पोर्टल खुला हुआ है। वहीं, अगर छात्र पिछली कक्षा में पास न हो और परीक्षा फॉर्म भर ले उसे परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा। मंगलवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर …

हल्द्वानी,अमृत विचाार। एमबीपीजी कालेज में अब स्नातक और स्नातकोत्तर के पास सभी छात्र भर परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। इसके चलते कुमाऊं विवि का पोर्टल खुला हुआ है। वहीं, अगर छात्र पिछली कक्षा में पास न हो और परीक्षा फॉर्म भर ले उसे परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा।

मंगलवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एचसीएस बिष्ट ने कालेज का दौरा किया। इस दौरान परीक्षा संबंधित विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा हुई। कालेज प्रशासन के मुताबिक, स्नातक द्वितीय वर्ष और पंचम सेमेस्टर, स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में कई विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया है जबकि, वह पूर्व कक्षा में पास हो चुके हैं। ऐसे में परीक्षा नियंत्रक से परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि करीब होने से ऐसे छात्रों के लिए विवि के पोर्टल को खोलने की मांग की गयी है।

प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया है कि स्नातक द्वितीय वर्ष और पंचम सेमेस्टर, स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा फार्म का पोर्टल खोला जाएगा। डॉ. पंत ने छात्रों से अपील की है कि विवि के पोर्टल में परीक्षा फार्म भरने के साथ ही कॉलेज में प्रवेश ले लें। परीक्षा फार्म भरकर जो छात्र प्रवेश नहीं लेगा, उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

यूओयू के असिस्टेंट प्रोफेसर बने दीपक कुमार
हल्द्वानी। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान के शोध छात्र हरिनगर हरतोला रामगढ़ निवासी दीपक कुमार का चयन यूओयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो गया है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता मुन्नी देवी और पिता सुंदर लाल, भाई चेतन कुमार समेत विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन चंद्र भट्ट को दिया है।

संबंधित समाचार