संडीला: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 54 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ
संडीला। विकासखंड की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 54 जोड़ों का विवाह कराया गया। यह समारोह कस्बे के मोहल्ला कैनाल रोड पर एक मैरिज लॉन में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 54 जोड़े जिसमें 46 जोड़े का हिंदू रीति रिवाज एवं 8 जोड़ों का मुस्लिम रीति रिवाज से …
संडीला। विकासखंड की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 54 जोड़ों का विवाह कराया गया। यह समारोह कस्बे के मोहल्ला कैनाल रोड पर एक मैरिज लॉन में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 54 जोड़े जिसमें 46 जोड़े का हिंदू रीति रिवाज एवं 8 जोड़ों का मुस्लिम रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया।
नवविवाहित जोड़ों में संडीला ब्लाक के 28 भरावन ब्लाक के 19 तथा बेहंदर ब्लाक के साथ जोड़े शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजकुमार अग्रवाल व संडीला ब्लाक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देखकर उपहार भेंट किए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पांडे खंड विकास अधिकारी सुधीर कुमार व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आलोक अस्थाना, एडीओ समाज कल्याण प्रेमचंद व एडीओ पीपी प्रमोद कुमार, एडीओ आईएसबी कमल कांत, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद वली व काजी अब्दुल्ला, शहर समाज सेविका डॉ. विभा सिंह व मोहम्मद शमीम व संजय कुमार मोहित बाबू व दानिश, रत्नेश कुमार, उदय प्रताप सिंह, प्रधान मूलचंद किनौटी, प्रधान छत्रपाल मौर्य, भूपेंद प्रधान, जितेंद्र प्रधान व सभी ब्लॉक व प्रधान उपस्थित रहे।
