अयोध्या: सोहावल तहसील का निरीक्षण कर मंडलायुक्त ने दिए अधिकारियों को निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व अपर आयुक्त प्रशासन शिव पूजन के साथ तहसील सोहावल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त द्वारा भूलेख अनुभाग के रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय के निरीक्षण में वरासत अभियान के दौरान की गई वरासतों व लंबित वरासतों के स्थिति के संबंध में जानकारी लेने पर उन्हें …

अयोध्या। मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व अपर आयुक्त प्रशासन शिव पूजन के साथ तहसील सोहावल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त द्वारा भूलेख अनुभाग के रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय के निरीक्षण में वरासत अभियान के दौरान की गई वरासतों व लंबित वरासतों के स्थिति के संबंध में जानकारी लेने पर उन्हें अवगत कराया गया कि तहसील के अंतर्गत 159 ग्रामों में अभियान के दौरान 1833 विरासतें दर्ज की गई हैं जबकि वर्तमान में 3 प्रकरण कानूनगो स्तर पर तथा 9 प्रकरण लेखपाल स्तर पर लंबित है।

इस अवसर पर मंडलायुक्त द्वारा उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व अन्य संबंधित न्यायालयों के आदेशों का आकार पत्र र-6 नामांतरण पंजी पर अंकित न होने पर असंतुष्टि व्यक्त करते हुए तहसीलदार को र-6 नामांतरण पंजी में अंकन से छूटे हुए समस्त आदेशों का अंकन आकार पत्र नामांतरण पंजी पर अंकित कराने तथा कंप्यूटराइज नामांतरण की व्यवस्था आने तक आदेशों का र-6 नामांतरण पंजी में ही अंकन करते रहने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत मंडल आयुक्त द्वारा संग्रह अनुभव के वासिल बाकी नवीस( डब्ल्यूबीएन) कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आने वाली आरसी के कंप्यूटर में फीडिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरसी के कंप्यूटराइज फीडिंग करने व मिलान करने के उपरांत आने वाली सही डिमांड को ही दर्शाने के निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक वसूली हो सके।

तदुपरांत मंडलायुक्त व जिलाधिकारी महोदय द्वारा राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण किया गया, जिसमें ग्राम रहीमपुर बदौली व साल्हेपुर निमैचा के बस्ते को भी खोल कर देखा गया तथा उसने खसरा, खतौनी व बस्ता सूची के अनुसार अन्य अभिलेखों की स्थिति आदि को देखा तथा बीडिंग हेतु बाकी रह गया अभिलेखों की नियमानुसार वीडिंग कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर तहसील में में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था पाई गई, अभिलेखों का रख रखाव सुव्यवस्थित पाया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार शर्मा तहसीलदार प्रमेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार