दीया मिर्जा के हनीमून पर सौतेली बेटी भी हैं साथ, पति वैभव रेखी ने खीचीं तस्वीरें
नई दिल्ली। दीया मिर्जा शादी के बाद अपने पति वैभव रेखी के साथ मालदीव में हनीमून मना रही हैं, लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि इस हनीमून पर ये दोनों अकेले नहीं हैं। दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर मालदीव की कुछ तस्वीर शेयर की हैं। जिनमें से एक तस्वीर में दीया की सौतेली बेटी समायरा …
नई दिल्ली। दीया मिर्जा शादी के बाद अपने पति वैभव रेखी के साथ मालदीव में हनीमून मना रही हैं, लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि इस हनीमून पर ये दोनों अकेले नहीं हैं। दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर मालदीव की कुछ तस्वीर शेयर की हैं। जिनमें से एक तस्वीर में दीया की सौतेली बेटी समायरा भी नजर आ रही है। ये फोटोज दीया के पति वैभव रेखी ने खींची है।
दीया मिर्जा अपनी सौतेली बेटी के साथ पोज दे रही हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। तस्वीरों में, दीया परफेक्ट हॉलीडे मूड में दिख रही हैं। उन्होंने गर्मियों के हल्के कपड़े, बड़े गोल शेड्स और टोपी पहनी हुई है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “कास्ट अवे, चलिए खेलते हैं। क्या फन है। मालदीव में एक और शानदार दिन।”
बता दें कि दीया ने इसस पहले भी अपनी कुछ बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उनकी इन फोटोज ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। फैन्स को दीया का ये नया अवतार काफी पसंद आ रहा है।
दीया ने वैभव से ये दूसरी शादी की है।अचानक शादी का फैसला बताकर दीया ने सभी को हैरान कर दिया था।
