हरिद्वार: कोविड से सतर्कता के बीच होगा दिव्य व भव्य कुम्भ का आयोजन- सीएम तीरथ
हरिद्वार, अमृत विचार। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि इस वर्ष का कुम्भ कोरोना के बावजूद, पूरी सतर्कता बरतते हुए दिव्य और भव्य होगा। कुम्भ में आए साधु संतों और अखाड़ों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। मुख्यमंत्री मंगलवार को ननीलधारा स्थित मीडिया सेंटर में महाकुंभ 2021 के लिए 153 करोड़ 73 लाख …
हरिद्वार, अमृत विचार। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि इस वर्ष का कुम्भ कोरोना के बावजूद, पूरी सतर्कता बरतते हुए दिव्य और भव्य होगा। कुम्भ में आए साधु संतों और अखाड़ों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री मंगलवार को ननीलधारा स्थित मीडिया सेंटर में महाकुंभ 2021 के लिए 153 करोड़ 73 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन ही कुंभ का विधिवत शुभारंभ करने का संयोग मुझे मिला। महाकुंभ 12 साल का और ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व का है। यह भव्य दिव्य होना चाहिए, लेकिन कोविड की गाइडलाइंस का पालन भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि कुम्भ स्नान करने के लिए जिन लोगों ने 12 वर्ष पूर्व मन्नत मांगी थी, वे हरिद्वार और ऋषिकेश के गंगा घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। आज कुंभ क्षेत्र में हर ओर साधु संत दिख रहे हैं। साधु संतों के शिविरों और आश्रमों में पानी, बिजली, शौचालय, घाटों पर सभी प्रबंधन के लिए कुंभ क्षेत्र से संबंधित चार जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में अधिकारियों ने खुद व अपने परिवार की चिंता न कर सबकी सेवा की। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। हम साधु संतों की सेवा में दिनरात एक कर अधिकारियों के माध्यम से जुटे हैं और जुटे रहेंगे, लेकिन अधिकारियों का भी मनोबल न टूटे इसका ध्यान संत समाज को भी रखना चाहिए।
इस अवसर पर संसदीय कार्य व शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने गंगा पूजन कर हरिद्वार में कुंभ का शुभारंभ कर दिया है। उनके हाथों से आज होने वाले योजनाओं व कार्यों के लोकार्पण से हरिद्वार और प्रदेश के विकास में काफी तेजी आएगी। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन व शंखनाद से कुंभ के सकुशल होने की सभी ने कामना की है।
