हल्द्वानी: आंधी- तूफान से नैनीताल के दर्जन भर गांव में बिजली गुल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिला मुख्यालय के निकट बसे गांवों में पिछले पांच दिनों से बिजली नदारद है। जिसके चलते सूरज ढलते ही यहां के दर्जन भर गांव में अंधेरा पसर जाता है। इन गांव में रहने वाले तकरीबन 8 हजार आबादी निवास करती है। चार दिनों से अंधकार में रह रहे लोगों का गुस्सा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिला मुख्यालय के निकट बसे गांवों में पिछले पांच दिनों से बिजली नदारद है। जिसके चलते सूरज ढलते ही यहां के दर्जन भर गांव में अंधेरा पसर जाता है। इन गांव में रहने वाले तकरीबन 8 हजार आबादी निवास करती है। चार दिनों से अंधकार में रह रहे लोगों का गुस्सा अब बिजली विभाग पर फूटने लगा है। आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने मंगलवार तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं किए जाने पर मुख्यालय में विद्युत वितरण खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता घेराव व धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

मालूम हो कि हाल ही में आये आंधी और तूफान से क्षे। में कई बिजली के तारों पर पेड़ टूट कर गिर जाने के कारण इन गांवों में की जा रही बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ स्थानों पर डेमेज लाइन को ठीक कर दुरुस्त किया जा चुका है। अन्य स्थानों पर कार्य प्रगति पर है।ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार ने बताया कि मौसम के खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप है। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर लाइन ठीक कर बिजली आपूर्ति सुचारु की जा चुकी है। इसके अलावा अन्य गांवो में भी बिजली आपूर्ति सुचारु करने का कार्य प्रगति पर है। जल्दी ही अन्य गांव में भी बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।

आंधी-तूफान में गिरे बिजली के पोल
क्षेत्र के पूर्व प्रधान दिनेश बुधलाकोटी ने बताया कि गत 16 अप्रैल को आए आंधी-तूफान से गैरीखेत-चारखेत के पास पोल गिरने से गैरीखेत, कुड़, अधौड़ा, सौन, खमारी, पिनोनिया, तल्ला व मल्ला बगड़, दोनियाखान, महरोड़ा, हरियाल, पाली, पंगोट, घुघूखान, सिगड़ी, विनायक, बांसी, सौड़ व सल्बा आदि गांवों में बिजली नहीं है। ग्रामीणों की ओर से प्रेस को जारी ग्राम प्रधान महरोड़ा खीमानंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश बिष्ट, प्रधान-बुधलाकोट ललित चंद्र, प्रधान बगड़ भगवती आर्य, प्रधान घुघू सिगड़ी मोहन अधिकारी, दिनेश चंद्र, रोहित, संजय व मोहित आदि की ओर से मंगलवार तक बिजली आपूर्ति सुचारु न होने पर धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही गई है।

संबंधित समाचार